परसरमा-अररिया भाया थुमहा बाज़ार से प्रस्तावित एनएच 327ई फोरलेन चौड़ीकरण की संभावना को लेकर थुमहा के मुखिया के नेतृत्व में रविवार को 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सांसद दिलेश्वर कामैत से उनके आवास पर मुलाकात की। जहां सांसद श्री कामैत को 500 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि प्रस्तावित एनएच 327ई फोरलेन का निर्माण अगर थुमहा मुख्य बाजार से किया जाता है तो पूरे बाजार का अस्तित्व मिट जाएगा। इसलिए फोरलेन को मुख्य बाजार से नही बनाया जाए। बल्कि बायपास निकाला जाए। जिसके लिए बगल से ही पर्याप्त हरित भूमि और एक लंबी सरकारी खाली पट्टी भी आसानी से उपलब्ध है। अधिग्रहण के लिए उसी खाली वैकल्पिक भूमि का सर्वे हो। इससे किसी को नुकसान भी नही होगा और अगल-बगल के गांव का भी विकास होगा। वहीं सांसद श्री कामैत ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दिशा में हर संभव आवश्यक सहयोग और प्रयास किया जाएगा। मौके पर थुमहा मुखिया दिनेश चौधरी, बसहा पंचायत के मुखिया संजीव मंडल, उप मुखिया रवि कुमार, सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वरी यादव, पंसस प्रतिनिधि कृष्ण चौधरी, मुन्ना चौधरी, डॉ प्रमोद कुमार, बबलू साह, उपेन्द्र मेहता, प्रकाश कुमार, राम बहादुर ठाकुर, विनोद गोस्वामी, छोटे चौधरी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.