विचार मंच:हरदी को मिले प्रखंड का दर्जा, हरदी दुर्गास्थान में जनमत संग्रह-सह-हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

सुपाैल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान में हरदी को प्रखंड का दर्जा दिलाने और लोरिक धाम में रेफरल अस्पताल की मांग काे लेकर लोरिक विचार मंच एवं लोरिक इंटरनेशनल क्लब के बैनर तले जनमत संग्रह-सह-हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि प्रखंड व रेफरल अस्पताल निर्माण को लेकर आम-आवाम में भारी उत्साह है। राजद सुप्रीमो-सह-पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी वीर लोरिक की कर्मभूमि, समाजवादी गढ़ और मां वन दुर्गा के पवित्र स्थल हरदी को प्रखंड बनाना चाहते थे।

हरदी राजस्व गांव में है पर्याप्त सरकारी जमीन
डॉ. कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी के पत्र के आलोक में नए प्रखंड गठन से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है। जिसमें हरदी का रिपोर्ट निश्चित रूप से जाना चाहिए। हरदी राजस्व ग्राम में कई जगह पर पर्याप्त जमीन है। जिला प्रशासन और सरकार जहां उपयुक्त समझे प्रखंड के लिए स्थल चिन्हित करे। हरदी नए प्रखंड के निर्माण के हर मापदंड पर शत-प्रतिशत खड़ा उतरता है। इसीलिए इस ख्याति प्राप्त स्थल को सम्मान स्वरूप प्रखंड का दर्जा सरकार को देना चाहिए।

खबरें और भी हैं...