सुपौल में स्कोर्पियो-क्विड की आमने-सामने भीषण टक्कर:NH-106 पर हुए भीषण हादसे में एक की मौत, 4 घायल; मधेपुरा से नेपाल जा रहे थे सभी

सुपौलएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दुर्घटना के बाद गाड़ियों की स्थिति। - Dainik Bhaskar
दुर्घटना के बाद गाड़ियों की स्थिति।

सुपौल में पिपरा अमहा के बीच दो वाहनों की आमने-सामने से टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हैं। मृतक मधेपुरा जिले का रहने वाला था। गाड़ी में सवार सभी घायल भी मधेपुरा के ही रहने वाले थे। सभी लोग मधेपुरा से नेपाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पिपरा के अमहा गांव के पास NH-106 पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने इनकी क्विड कार में सीधी टक्कर मार दी।

अस्पताल में इलाजरत घायल।
अस्पताल में इलाजरत घायल।

इस भीषण दुर्घटना में वाहन चला रहे शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा ले जाया गया। पहुंचते ही एक को मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, सदर एसडीओ मनीष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना को जांच का आदेश दे दिया गया है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

खबरें और भी हैं...