पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सोमवार को ठाकुरगंज सर्किल में विभिन्न थानों संग आर्दश ठाकुरगंज थाने में जागरूकता रैली के साथ पुलिस सप्ताह का कार्यक्रम आरंभ हुआ। इससे पूर्व थाना परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं संग टीटीसी क्लब व जनकल्याण मंच के सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई। यातायात नियमों व कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली ठाकुरगंज थाने से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए पुनः थाने आकर समाप्त हुई। रैली में यातायात नियमों का पालन करें, हेल्मेट पहनकर ही बाइक चलाएं, जबतक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं, मास्क का प्रयोग करते हुए नियमों का पालन करें आदि नारों की तख्तियां लिये छात्र-छात्राएं नारा लगा रहे थे।
रैली में स्कूली बच्चे भी हुए शामिल| रैली को सफल बनाने में सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम, थानाध्यक्ष मोहन कुमार,पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, जनकल्याण मंच अध्यक्ष सिंकदर पटेल,टीटीसी क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहांगीर आलम, कोषाध्यक्ष अमित सिंहा, राजेश करनानी, अनिल महराज,रोहित जसवाल, प्रेम चौधरी, बिट्टू साह, संजय सिंहा, बीआरपी एजाज अनवर व दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज होगी चित्रांकन प्रतियोगिता, कल पुलिस आपके द्वार
सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 तक मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ सोमवार से हो गया। मंगलवार को थाना परिसर में चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। बुधवार को पुलिस आपके द्वार का आयोजन गांधी मैदान में होगा, गुरुवार को संध्या चार बजे कॉफी विद एसपी कार्यक्रम भाताडाला पोखर में, शुक्रवार को वृक्षारोपण व क्रिकेट मैच और अंतिम दिन थाना परिसर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सप्ताह का उद्देश्य है कि पुलिस भी मानवीय सिद्धांतों पर कार्य करती है और आम इंसान की तरह वे जीवन व्यतीत करते हैं। आमलोगों के सहयोग व कार्य के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.