शादी का झांसा:नाबालिग को शादी का झांसा दे भगाने वाला हुआ गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की रात्रि एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर शारिरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता नाबालिग की पिता ने कहा कि रविवार की रात्रि करीब नौ बजे मेरी नाबालिग पुत्री घर से गायब हो गई थी, उस समय में काफी खोजबीन की,लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया, सोमवार की रात्रि मेरे सासुर थाना क्षेत्र के एक गांव से फाेन आया की लड़की मेरे पास हैं, में अपनी पुत्री को सासुर से घर लाया और भागने के कारण पूछा तो उसने बताई की गांव के लड़का नंदकिशोर कुमार शादी करने का झांसा देकर कॉल कर बुलाई और वे अपने घर के पीछे परसाहि बाघ में ले जाकर गलत शारीरिक संबंध बनाया। कहा कि पीछे से मेरी पुत्री भी आरोपित युवक के घर जाकर उसकी माता और पिता को घटना के बारे में बताई, इस दोनों ने मेरी पुत्री को घर जाने के लिए बोले, और किसी यह बात नही बोलने कहा, जिससे मेरी पुत्री डर से ननिहाल चली गई।

खबरें और भी हैं...