राष्ट्रीय सेमिनार:हरिहर साहा महाविद्यालय में होगा नेशनल सेमिनार: डॉ. रामनरेश सिंह

उदाकिशुनगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज में राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन एवं स्मारिका प्रकाशन जल्द किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेमिनार एवं उसमें प्रस्तुत किए जाने वाले शोध आलेख समाज, साहित्य आदि की दशा एवं दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सेमिनार आयोजन करने में महत्वपूर्ण यह है कि वर्तमान में ज्वलंत समस्याओं पर आयोजन हो एवं शोध आलेख प्रस्तुत हो।

समस्त प्राध्यापकों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण विषय नई शिक्षा नीति है और शिक्षा एवं उसके आयाम एवं उसके विभिन्न पक्षों को समझना और समझाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। नई शिक्षा नीति के विभिन्न संदर्भ में इस विषय पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा एवं स्मारिका का प्रकाशन भी होगा। उक्त कार्य हेतु आयोजन समिति, स्मारक प्रकाशन समिति एवं बजट समिति सहित अन्य समितियों का भी गठन भी कर लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में महत्वपूर्ण विद्वानों काे भी आमंत्रित किया जाएगा। प्राध्यापक तथा शोधकर्ता अपने आलेख उक्त विषय पर प्रस्तुत करेंगे।