स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से अगिआंव प्रखंड के कुल बारह जगहों पर कोरोनरोधी टीका को लेकर विशेष अभियान के तहत शनिवार को कैम्प लगाया गया। अगिआंव मुसहर टोली, नाढ़ी हरिजन टोली, आंगनबाड़ी केंद्र 26, 27, 166, 167, 86, 87, डिलिया 44, 45 छपरापुर 2, 3 भगवानपुर मध्य विद्यालय कमरियां, कन्या मध्य विद्यालय पवना, 175, 176 ब्रह्मपुर 163, 164 मरणपुर, बड़गांव 30 और 39 बनौली शामिल है। वहां सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह के लोगों को कोरोनरोधी टीका दिया गया। जिसके लिए कुल 12 एएनएम और 5 डाटा ऑपरेटर को लगाया गया।
इस अभियान में 12 से 14 वर्ष ,14 से 18 वर्ष के बच्चे ,18 से 60 वर्ष के एवं 60 वर्ष से ऊपर लोगों को कुल 235 लोगों को कोरोनारोधी टीका स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दिया गया। जिसमें प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में टीका दिया गया।मालूम हो कि फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की पहल पर टीका से बंचित लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण करने की कवायद की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.