भोजपुर जिले के आरा मंडल कारा में बंद अपराधियों की ओर से सक्रिय होकर मोबाइल गैंग चलाने एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आई खबरों के बाद कारा मंडल प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। इस दौरान भोजपुर डीएम राज कुमार के निर्देश पर मंडल कारा में चलाए गए ऑपरेशन ‘क्लीन’ के दौरान जमीन को खोदकर कैदियों द्वारा जमीनदोज कर रखे करीब 35 मोबाइल को बरामद किया गया है।
एक साथ अधिक संख्या में मोबाइल मिलने के बाद कारा प्रशासन में हड़कंप मच गया,जिसके बाद कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने कारा उपाधीक्षक सरवर इमाम खान,उच्च कक्षपाल मो. एजाज अहमद एवं कक्षपाल जितेंद्र कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जेल में बंद कुख्यात 15 से अधिक कैदियों को दूसरे जेल भेजने को लेकर अनुशंसा मुख्यालय को भेज दी गई है।
सोमवार की सुबह भोजपुर डीएम राज कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरा मंडल कारा में करीब छह घंटे की हुई छापामारी में आठ मोबाइल, पांच सिम कार्ड,चार चार्जर,खैनी एवं गांजा की पुडिया समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे। जिसके बाद सहायक जेलर गौतम सिंह और कक्षपाल रवि को निलंबित कर दिया गया था।
इधर जेल अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच ऑपरेशन ‘क्लीन’ चलाया गया। इस दौरान जेल के वार्ड 7 से 14 एवं 1 से 6 वार्ड के पीछे बाथरूम के पास 5 से 6 फीट गहरे गड्ढे में छुपाया गया करीब 35 मोबाइल बरामद किया गया।
इसके बाद प्रथम दृष्टया कर्तव्य में लापरवाही एवं संलिप्तता को देखते हुए उपाधीक्षक सरवर आलम खान,उच्च कक्षपाल,मो. एजाज अहमद एवं कक्षपाल जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में भी सहायक जेलर सहित दो को निलंबित किया गया था। साथ ही दोषियों पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि ऐसी सूचना आ रही थी कि कारा के कुछ कक्षपाल गिरोह बनाकर मोबाइल की सप्लाई जेल के अंदर कराते थे।जिसकी सूचना कारा मुख्यालय को भेज दी गई है और उनके स्थानांतरण की भी अनुशंसा कर दी गई है। साथ ही संदेहास्पद कक्षपलो पर निगरानी रखी जा रही है ।
वहीं, इस मामले में भोजपुर डीएम राजकुमार बताया कि मेरे नेतृत्व में विगत दिनो आरा जेल में छापामारी की गई थी। जिसमें आठ मोबाइल,पांच सिम कार्ड एवं चार चार्जर बरामद हुए थे। उसी दिन जेल अधीक्षक को चेतावनी दी गई थी कि यह उनका कर्तव्य है कि वह अपने मंडल कारा में निश्चित रूप से प्रतिदिन छापामारी करें। जब भी आवश्यकता हो छापामारी करें और सभी चीजों को व्यवस्थित रखे।
उसके तहत उन्होंने आज आरा जेल में सघन छापेमारी की है। जिसमे करीब तीस की संख्या में मोबाइल बरामद किए गए। यह उनकी अच्छी उपलब्धि है। साथी जेल में किसी प्रकार का अनैतिक एवं प्रतिबंधित चीज नहीं होने दी जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि इस मामले में जेल प्रशासन के जो भी लोग शामिल होंगे उन पर सख़्त कार्यवाई की जाएगी। डीएम ने कहा की निलंबन की कार्यवाई जेल अधीक्षक की ओर से की गई है। मेरे द्वारा विस्तृत रिपोर्ट आईजी जेल को भेजी गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.