भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव में शनिवार को पाटीदारों ने बिल्डर व जेठानी-देवरानी समेत चार लोगों की बेहरमी से पिटाई कर दी गई। इससे सभी जख्मी हो गए। जिसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट से पहले पाटीदार उनके गुंडे द्वारा पहले बिल्डर को गांव में घर लिए गया। इसके बाद लाठी-डंडे लैश लोगों ने लग्जरी गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद घर पर चढ़कर महिलाओं को भी जमकर पिटाई कर दी गई। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ बदमाश महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे है। जहां एक बदमाश कमर से पिस्टल निकालकर जख्मी को पटककर उसपर तान देता है ।
घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव निवासी बबली देवी,इउनकी देवरानी आरती देवी व दो देवर राजमुख कुमार राय एवं सुजीत कुमार शामिल हैं। इसमें राजमुख कुमार राय पेशे से बिल्डर हैं एवं वर्तमान में राजस्थान के अलवर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी भांजे की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले गांव वापस लौटे हैं।
इधर जख्मी राजमुख कुमार राय ने बताया कि आरोपी पक्ष द्वारा डेढ़ कट्ठा जमीन लिया गया था। बावजूद इसके आरोपी पक्ष द्वारा बराबर कहा जाता था कि जो जमीन आपने लिया है मुझे उसके आगे जमीन चाहिए। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चला रहा है।
शनिवार को आरोपी पक्ष द्वारा उनके जमीन में लगे सोलिंग को उखाड़ा जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने पहले गांव के सुनसान इलाकों में घर लिया और लग्जरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद गाड़ी से से बाहर घसीटकर बिल्डर की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई। जख्मी बिल्डर घर पहुंचे तभी उक्त लोगों ने घर पर चढ़कर महिला समेत चार लोगों लात-घूसे से पिटाई कर दी। जिससे सभी जख्मी हो गए। बदमाशों ने गाड़ी शीशा तोड़ उसे भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर जख्मी राजमुख कुमार राय ने गांव के ही सुमित कुमार राय, अजीत कुमार राय एवं संजीत कुमार राय नामक व्यक्ति पर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने के बाद पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.