भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव में शुक्रवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने दालान में सो रहे एक रिटायर बीएसएनएल कर्मचारी को गोली मारी दी। जख्मी को अपराधियों ने काफी करीब से गोली मारी है। जख्मी को गोली दाहिने साइड पंजड़ी में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद में परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
उधर घटना की सूचना मिलते हैं जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जख्मी रिटायर्ड बीएसएनल कर्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव निवासी स्व.केदार भगत के 60 वर्षीय पुत्र हरेराम पाल है। वह बीएसएनएल में टेलीकॉम टेक्निशियन के पद पर कार्यकर्ता थे एवं वर्ष 2020 में उन्होंने वीआरएस ले लिया है।
इधर हरेराम पाल ने बताया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाने के बाद दालान में सोये हुये थे। तभी हथियारबंद अपराधी आए और पीछे से उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह दौड़ कर भाग निकले। जिसके कारण वह उन्हें नहीं देख पाए। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी बुजुर्ग हरेराम पाल ने किसी भी व्यक्ति के किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बात से साफ इनकार किया है।
जबकि जख्मी रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी हरेराम पाल की बेटी मीरा कुमारी ने बताया कि आठ वर्षो से गांव की ही दो व्यक्ति से करीब आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। उसके पिता द्वारा उसी जमीन पर घर बनवा रहे थे । जिसको लेकर आठ दिन पूर्व भी उक्त व्यक्ति एवं उसके बेटे से कहासुनी भी हुई थी और उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हें बता दूंगा। शुक्रवार की रात वह जब खाना खाकर दालान में सोए थे।
तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर जख्मी रिटायर बीएसएनएल कर्मी हरेराम पाल की बेटी मीरा कुमारी ने उसी की विवाद को लेकर गांव के ही शिव परसन पाल एवं शशि पाल पर गोली मारने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.