भोजपुर में हादसे में बीए के छात्र की मौत:ट्यूशन जाते वक्त बाइक सवार ने रौंदा, सेना में जॉब की थी चाहत

आरा (भोजपुर)9 दिन पहले

आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डूमरा गांव स्थित पुल के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार ने एक साइकिल सवार बीए की छात्र को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृत छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव निवासी चरण सिंह का 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार सिंह है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। करण पढ़ाई पूरी कर सेना में जाना चाहता था। इधर, मृतक के चचेरे भाई सन्नी कुमार सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा आया था। जब वह ट्यूशन पढ़कर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था।

उसी दौरान शोभी डुमरा गांव स्थित पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे रौंद दिया। इससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों की मदद उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम करवाया।

खबरें और भी हैं...