• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhojpur
  • Arrah
  • Harsh Firing In The Procession In Bhojpur, 2 Baratis Injured, People Hit One In The Chest And The Other In The Leg, The Condition Of Both Is Critical

भोजपुर में बारात में हर्ष फायरिंग, 2 बाराती घायल:एक को सीने में तो दूसरे के पैर में लगी गोली, दोनों की हालत गंभीर

आरा (भोजपुर)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत धोबहां गांव में सोमवार की रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान अधेड़ समेत दो को गोली लग गई। जख्मियों में एक को गोली दाहिने पैर में घुटने के पास लगी है। जबकि दूसरे को सीने पर गोली लगी है। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है।

घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना के बाद बारातियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शिवजी प्रसाद साह के 50 वर्षीय पुत्र विद्यांचल प्रसाद एवं उसी गांव के निवासी भगवती प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार शामिल हैं।

इधर अनिल कुमार ने बताया कि उनके सरैया गांव के ही निवासी स्व.जितेंद्र प्रसाद के बेटे विक्की का बरात गांव से धोबहां गांव गया था। जहां सभी लोग बारात में शामिल होने गए थे। बारात के दौरान कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान विंध्याचल प्रसाद को सीने एवं सुनील कुमार को दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई।

जिससे दोनों खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि बारात में किन हथियारबंद बदमाशों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की शादी समारोह में दरवाजे के पास कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की जाने की बात सामने आ रही है । प्रथम दृष्टया यही लग रहा है उनलोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग या अन्य फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है ।बरात में कुछ लोगों की पहचान की गई है साथ ही वीडियो कैमरा को भी जप्त किया गया है । बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...