भोजपुर में तीन घंटे बिजली रहेगी गुल:जानिए, अपने क्षेत्र में बिजली की स्थिति; पहले ही निपटा लें जरूरी काम

आरा (भोजपुर)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आरा शहर के जगदेवनगर फीडर से रात्रि में तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद । आज 18 जून दिन शनिवार को रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक फीडर से निकलने वाली बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो, के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि इस कारण शहर के इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी :– जगदेवनगर, मिल्की अनाइठ, चौराई, भेलाई के आस–पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।