भोजपुर में आज 5 घंटे बत्ती गुल:मेंटेनेंस का चलेगा काम, शाम 4 बजे के बाद आएगी बिजली; निपटा लें सारे जरूरी काम

आरा (भोजपुर)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भोजपुर जिले के मझौआ फीडर में मेंटेनेंस को लेकर से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पुरानी पुलिस लाइन GIS से निर्गत मझौआ फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

कनीय अभियंता ने बताया की पुलिस लाइन से होते हुए महिला थाना के आस–पास तक जर्जर तार को केबुल से निकाला जाएगा साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी।

बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो,इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है आज सुबह 11 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।

शहर के इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी

मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवाँ, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध, सुंदर नगर, गौसगंज के आस–पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

खबरें और भी हैं...