भोजपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत जिले के एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा रेलवे पुल के नीचे से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मुहल्ला निवासी हरेराम सिंह पुत्र दीपक महतो उर्फ शाहिल कुमार है । इसके पास से एक देशी पिस्टल मैगजीन के साथ,7.65 बोर का पांच जिंदा कारतूस,दो मोबाइल,एक मोटरसाइकल बरामद किया गया है।
दीपक महतो का अपराधिक इतिहास का काफी लंबा रहा है । 1.वर्ष 2018 में रेलवे स्टेशन पर हफीज मियां की हत्या,2.वर्ष 2018 में जगदीशपुर में हत्या एवं ढाई लाख की लूट,3.वर्ष 2018 में आरा नवादा थाना से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार,4.वर्ष 2019 में बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सताईस लाख की लूट मामले में जमानत पर है और वर्ष 2022 जून शाहपुर थाना अंतर्गत छः लाख उन्नतिस हजार लूट मामले में वांछित है ।
एएसपी हिमांशु ने बताया की जिले में अपराधी,वांछित,उचक्के जैसे मनचलों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फरार चले एक कुख्यात अपराधी किसी बड़े अपराध की फिराक में है,जिसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी दीपक महतो को गिरफ्तार किया गया है । कई संगीन मामलों में वांछित रहा है । गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह,दरोगा विवेक कुमार, एएसआई चार्जरस एक्का,हवलदार विक्रम कुमार, क्यूआरटी टीम समेत सशस्त्र बल शामिल थे ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.