मौत से पहले आरोपी की पत्नी को लिखा पत्र:कहा- रात में आ जाना, फिर दोस्तों के साथ पहुंचा पति और पीट-पीटकर कर दी हत्या

आरा (भोजपुर)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

कबाड़ी कारोबारी जय प्रकाश साह हत्याकांड का भोजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध में जयप्रकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गीधा ओपी अंतर्गत बाकरनगर, बिरमपुर गांव निवासी पिंटू साव, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलवा निवासी संजय कुमार के पुत्र आकाश, झापस गुप्ता के पुत्र रविशंकर और बागीपाकड़ गांव निवासी बिजेंद्र प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार शामिल है ।

गीधा गांव में रहकर कबाड़ का कारोबार करता था मृतक
गीधा गांव में रहकर कबाड़ का कारोबार करता था मृतक

अवैध संबंध में हुई हत्या

भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की 5 फरवरी की रात गीधा ओपी अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में गेहूं के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। वहीं जांच में मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी मानिकचंद साह के पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई थी, जो गीधा गांव में रहकर कबाड़ी का कारोबार करता था। इस हत्याकांड के बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि जयप्रकाश की हत्या के पीछे पिंटू साव और उसके दोस्तों का हाथ है।

एएसपी ने बताया कि मृतक जयप्रकाश का अवैध संबंध आरोपी पिंटू साव की पत्नी से था। अवैध संबंध के दौरान जयप्रकाश ने पिंटू साव की पत्नी का एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। वहीं मृतक अपने मोबाइल में पिंटू की पत्नी का कई अश्लील फोटो भी रखे हुए था।

आरोपी की पत्नी को करता था ब्लैकमेल

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक जयप्रकाश आरोपी की पत्नी को आपत्तिजनक फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता था और बार-बार मिलने के लिए अपने पास बुलाता था। इसकी वजह से पिंटू साव और उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे। बताया यह भी जा रहा है कि जयप्रकाश ने इससे पहले पिंटू के बेटे का एक्सीडेंट करवा दिया था, जिसकी शिकायत उन लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी ।

भोजपुर पुलिस ने चारों आरोपियों काे किया गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने चारों आरोपियों काे किया गिरफ्तार

कागज पर लिखा था "रात में आ जाना"

वहीं घटना से पहले जयप्रकाश ने आरोपी की पत्नी को एक कागज उसके घर के दरवाजे पर फेंका था, उसमें लिखा था कि आज रात तुम आ जाना। वहीं इसके बाद परेशान होकर आरोपी की पत्नी ने अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पिंटू साव अपने अन्य दोस्तों के साथ जयप्रकाश को समझाने के लिए उसके घर के पास गए थे, लेकिन जयप्रकाश ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पिंटू आग बबूला हो गया और जयप्रकाश की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ही जयप्रकाश के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड के सभी पहलुओं को अनुसंधान में लाया गया है। हत्याकांड में चारों मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। टीम में एएसपी हिमांशु, गीधा ओपी प्रभारी समेत डीआईयू टीम भी शामिल थी ।

खबरें और भी हैं...