बैठक का आयोजन:एसडीएम ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षा

डेहरी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीएम चंद्रिका अत्रि ने राशन कार्ड सहित आपूर्ति विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। बताया गया कि पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक द्वारा आन लाइन राशन कार्ड पंचायत वार सत्यापन के लिए दिया गया है वह जल्द ही निष्पक्ष जांच कर कार्यालय को दे दें। यह इसलिए कि नोडल पदाधिकारी द्वारा जांच उपरांत तत्काल कार्ड बनाया जा सके। इसके अलावा कहा कि जो गरीब व्यक्ति हैं वह जांच में छूटे नहीं और जो योग्य व्यक्ति हैं उसे ही स्वीकृत करें।

पहले से जो राशन उठा रहे हैं उसका भी नाम हटाने के लिए दीजिए जिसे हटाया जाएगा। डरने की कोई बात नहीं। एसडीएम चंद्रिमा अत्रि ने बताया कि राशन कार्ड का जो आवेदन मिला है वह जांच करके दे दीजिए इसके अलावा जो योग्य व्यक्ति हैं उसे ही स्वीकृत करें अन्यथा उसे अस्वीकृत कर दें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, आपूर्ति विभाग के अधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार, कल्याण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी सहित सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...