भोजपुर में सड़क हादसा, एक की मौत:दो दिन बाद थी बेटे की छ्ठ्ठी, कार्ड देने गया था ससुराल; तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

आरा (भोजपुर)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भोजपुर में सड़क हादसा, एक की मौत - Dainik Bhaskar
भोजपुर में सड़क हादसा, एक की मौत

आरा–बक्सर नेशनल हाईवे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत विशुनपुरा मोड़ के समीप शनिवार को देर शाम बेलगाम कार सवार ने बाइक सवार चिमनी–भट्टा मालिक को रौंद दिया । इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार के इलाज के दौरान आरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। घटना सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सब को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक युवक नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला वार्ड नंबर 20 निवासी अशोक कुमार गोप के 32 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ रमेश कुमार है। वह पेशे से चिमनी–भट्टा संचालक था । साथ ही अंतरजिला क्रिकेट खिलाड़ी भी था ।इधर,परिजनों ने बताया की उसकी 15 मार्च को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी । उसी सिलसिले में वो अपना ससुराल बेटे की छठ्ठी को लेकर कार्ड देने गया था। जब देर शाम वापस घर लौट रहा था,तभी विशुनपुरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही झारखंड नंबर कार सवार ने उसे रौंद दिया।

कार सवार ने रमेश की बाइक को काफी दूरी तक घसीटा गया । जिसके बाद कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया ।स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना गजरजगंज पुलिस को दी । आनन–फानन में पुलिस जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया । जहां निजी अस्पताल से इलाज के करने के बाद पटना लेकर जा ही रहे थे,तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

इसके पश्चात पुलिस शव का सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाया । बताया जाता है की रमेश अपने दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था । घर में मां मीना देवी और पत्नी का रो–रोकर बुरा हाल है ।रमेश की मौत की सूचना पाकर साथ में खेलने वाले दोस्त और परिजन सदर अस्पताल पहुंचे । इसकी मौत के बाद सभी लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।