भोजपुर में करंट लगने से छात्र की मौत:खेत की ओर गया था, हाईटेंशन तार की चपेट में आया

आरा (भोजपुर)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बिट्टू कुमार की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
बिट्टू कुमार की फाइल फोटो।

भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।

मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव निवासी महेंद्र प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है एवं वह इंटर का छात्र था। इधर मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे शौच के लिए घर से बाधर के लिए निकला था। शौच करने के बाद जब वह वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में स्थित खेत में लगे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

खेत में पड़ी लाश।
खेत में पड़ी लाश।

सुबह में जब वह और उसके चाचा शौच करने के लिए बधार में जा रहे थे तो उन्होंने उसे मृत अवस्था में पड़ा देखा। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई रंजीत कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर बिजली के पोल से डायरेक्ट लाइन खेत में जोड़ने के कारण अपने भाई के मौत होने होने का आरोप लगाया है।हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है ।घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

खबरें और भी हैं...