प्रखंड में बुधवार को दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बीडीओ लोक प्रकाश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत कबड्डी कब्बड्डी,100 मीटर, 400 मीटर व1600 मीटर दौड़, फुटबॉल, ऊँची कूद व लंबी कूद समेत अन्य खेलों की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के विभिन्न खेल मैदानों में हुई।
शारीरिक शिक्षक शशिभूषण कुमार प्रसाद ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने में शशि भूषण कुमार प्रसाद, राजीव रंजन, रजनीश कुमार चौबे, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार व सच्चिदानंद सिन्हा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.