भोजपुर में दो बाइक की सीधी भिड़ंत, सुपरवाइजर की मौत:पाइप लाइन का काम कर लौट रहा था गांव, दोस्त को फोन पर हादसे की मिली सूचना

आरा (भोजपुर)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भोजपुर जिले के बिहियां-तीयर पथ बिहियां थाना क्षेत्र के मझौली गांव के पास शुक्रवार की रात दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नल-जल का काम कर लौट रहे बाइक सवार सुपरवाइजर की मौत हो गई। इलाज के दौरान बिहिया पीएचसी में दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक फरार हो गया।

मृतक बिहियां थाना क्षेत्र के महुआंव गांव वार्ड नंबर 15 निवासी लल्लन यादव का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। वह एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। कंपनी नल जल में पाइपलाइन लगाने का काम करता है।

मृतक के दोस्त अजय कुमार ने बताया कि हमलोग शाहपुर प्रखंड के कर्जा पंचायत के कर्जा गांव के वार्ड नंबर 5 में नल-जल का पाइपलाइन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। देर शाम हम दोनों काम खत्म कर साथ में बिहियां बाजार आए और घर के लिए सब्जी और समान खरीद कर अपने-अपने घर के लिए निकल गए।

अजय कुमार कुछ ही देर के बाद पता चला कि मझौली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इसके बाद एक दोस्त ने फोन कर जानकारी दी कि आपके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। आनन-फानन में जब पीएचसी पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमने इस घटना की सूचना राकेश के परिजनों को दी।