चोरी का मामला:खिड़की के छड़ काटकर डीसीएलआर कैमरे की चोरी

आरा11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के नवादा थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर वार्ड संख्या-11 में किचेन की खिड़की का छड़ काटकर अज्ञात चोरों ने कैमरामैन के तीन डीसीएलआर कैमरों की चोरी कर लिया। घटना पिछले 11 मार्च रात की है। पीड़ित अशोक नंदन सहाय ने बताया कि परिवार के लोग रात 12 बजे खाना खाकर सो गये थे।

रात 3:30 बजे उनकी पत्नी उठी। देखा कि खिड़की का छड़ काटा हुआ है। उसी रास्ते चोर घुसने का अनुमान है। घर में रखे डीसीएलआर तीन कैमरा चोरी कर लेते गये। इस संबंध में नवादा थाना के 112 डायल को सूचना और पुलिस को आवेदन दिया गया है।

खबरें और भी हैं...