भोजपुर में आज एक घंटे बत्ती गुल:पोल और जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी, निपटा लें सारे जरूरी काम

आरा (भोजपुर)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोजपुर में जापानी PSSसे निर्गत आरा शहरी फीडर संख्या–6 से एक घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आज 17 जून दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से सुबह 9 बजे तक फीडर से निकलने वाली बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। स्टेशन आई.बी. के पास भूमिगत केबुल को चार्ज करने के साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी।

ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो,के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि इस कारण शहर के इन इलाकों में बिजली नही रहेगी।

इन इलाकों में कटेगी बिजली

महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन IB के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।