नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक युवक को जमकर पीटा गया। मंगलवार रात दुकान पर चाय पीते समय 20-30 युवकों ने उसे घेरकर लात-घूंसों से पीटा गया। चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की और दुकानदार को भी मारा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। युवक के समर्थन में भी लोग आ गए। तनाव के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पूरे एरिया को छावनी में बदल दिया। हमलावरों की तलाश में छापेमारी भी की, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं है।
खबर में पोल है। इस में हिस्सा लेकर आप अपनी राय दे सकते हैं।
कुछ दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था
आरा के दीपक ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद रईस नाम के लड़के ने उसके पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर विवाद बढ़ गया। मंगलवार की रात रईस और दीपक आरा के रामगढ़िया में एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी बीच फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद होने लगा। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की
रईस अपने साथ करीब 20 से 30 लोगों को ले आया। सभी ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों से जमकर दीपक को पीटा गया। चाय की दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकानदार से मारपीट की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी।
मिल रही थीं धमकियां
दीपक ने बताया कि नूपुर शर्मा के बयान पर मचे विवाद के बाद उसने सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान हमारा स्टेटस लगाया था। इसके बाद से धमकियां मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर रईस से बहस भी हुई। रईस उसे मिलने के लिए बार बार फोर्स कर रहा था, लेकिन दीपक मिलने से मना कर रहा था। दीपक कुमार गुप्ता कपड़े की दुकान पर काम करता है। पिता मोहन प्रसाद बर्तन की दुकान पर काम करते हैं।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
जिले के अफसर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। इस दौरान दीपक के समर्थन में लोग जुट गए। तनाव फैलता देख अफसरों ने मामले को शांत करवाया। इधर, ASP ने बताया कि स्थिति सामान्य है।
नूपुर को कुछ हुआ तो झेल नहीं पाओगे:आरा में हाथ में टार्च और भगवा झंडा लेकर रातभर झूमे हिंदू युवा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.