गर्म पूड़ी देने से मना किया....हलवाई पर खौलता तेल उड़ेला:भोजपुर में भंडारे में पहुंचा दूल्हे का रिश्तेदार, हलवाई बोला- यहां से नहीं दे सकता

भोजपुर3 महीने पहले

भोजपुर में तिलक समारोह के दौरान एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। गर्म पूड़ी देने से मना करने जैसी छोटी बात पर हलवाई पर खौलता तेल उड़ेल दिया। जिससे वो 80 फीसदी जल गया है। पीड़ित हलवाई की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।

मामला चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव का है। जहां मंगलवार को प्रभु यादव के छोटे बेटे छोटे यादव का तिलक समारोह था। इस समारोह में हलवाई राजकुमार यादव(30) खाना बनाने आया था। बताया जाता है कि दूल्हे के बड़े भाई के साले ने हलवाई से गर्म पूड़ी मांगी थी, जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने हलवाई पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। चेहरे पर भी तेल डाला गया।

घटना के बाद राजकुमार यादव को उसके सहयोगियों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। यहां से उन्होंने इसकी सूचना झुलसे युवक के परिजनों को दी। सूचना पाकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।

पूड़ी को लेकर विवाद हुआ था

पीड़ित के पिता ने बताया कि होनेवाले दूल्हे छोटे यादव के बड़े भाई उपेंद्र यादव का साला भंडारे में ही पूड़ी मांगने के लिए हलवाई राजकुमार यादव के पास पहुंच गया। उसने कहा कि मैं पूड़ी नहीं दे सकता। आप जाकर मालिक से मांगो, भंडारा से नहीं दे सकता हूं। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी युवक वहां से थोड़ा पीछे हटा। फिर चूल्हे पर कढ़ाई में चढ़े गर्म तेल से उसे नहला दिया।

अस्पताल पहुंचे परिजन।
अस्पताल पहुंचे परिजन।

हलवाई का काम कर पूरे परिवार को चलाता है

पीड़ित राजकुमार की शादी माया देवी से 9 मई 2020 को हुई थी। अपने पांच भाई नंद जी,रंग बहादुर, बीर बहादुर,राज बहादुर से छोटा है। वहीं, राजकुमार की चार बहन सुगी,धनबरत देवी,घनवती देवी और घनमुनी देवी है । पीड़ित युवक हलवाई का काम कर अपने परिवार का पालन–पोषण का काम करता है।