बिहार सरकार एवं यूनिसेफ के सौजन्य से शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलइन के अनुसार सभी सरकारी विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाता है। जिसमें प्रत्येक शनिवार को बच्चों को आपदा एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उनके बचाव के उपाय के संदर्भ में जानकारी बच्चों को दिया जाता है। इस शनिवार को स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव के उपाय के बारे में विद्यालय के वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच चर्चा कर उन्हें जानकारी प्रदान की गई।
इसको लेकर छात्रों के बीच आग लगने के कारण पर चर्चा हुई और अनेक कारण और बचाव के विभिन्न बिंदुओं पर गतिविधि, कागज चार्ट प्रस्तुति निबंध एवं परिचर्चा कराई गई। प्रखंड के मध्य विद्यालय पसौर, देकुडा, मलौर, सियाडीह, सेमरांव, कनई, बरनी, एकौनी, चरपोखरी, ध्रुवडिहां, पलियां, इटौर, बड़हरा, सोनवर्षा, कथराई, बलिहारी, मध्य विद्यालय लिलारी, मराही टोला, मदरहां, ठकुरी, प्राथमिक विद्यालय कुम्हैला,दोबेया टोला, कसमरियां, इंग्लिश,मालिकपुर, नगरांव, सहदुल डेरा सहित अन्य विधालयों में बच्चों को आगलगी की घटना से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र, एवं फायर ब्रिगेड के गाड़ियों से आग बुझाने संबंधी नंबर की जानकारी दी। अन्य परामर्श एवं उनके बचाव के बारे में समझाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.