प्रखंड मुख्यालय सहार में ग्रामीण सड़क सहित पूरे गांव में बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय होने लगा है। इसकी शुरुआत अधिकारियों ने सहार थाना के सामने के जलजमाव की समस्या से की है। शनिवार को सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा, सीआई दया शंकर झा और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सहार थाना से बस स्टैंड की ओर के बीच के नाली का निरीक्षण किया।
इस दौरान नाली पर हुए अतिक्रमण को देख सीओ खासे नाराज दिखे और उन्होंने अतिक्रमण करने वालों से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया ताकि नाली की सफाई हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर एक सप्ताह के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के द्वारा गांव के अन्य क्षेत्रों के निरीक्षण के आग्रह पर अधिकारियों ने सहार थाना से सहार बाजार की तरफ नाली का निरीक्षण कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। वहीं, ईदगाह और उर्दू विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते के निरीक्षण पर उन्होंने बीडीओ और कनीय अभियंता के साथ मिलकर एक सप्ताह के अंदर फिर से आने की बात कही।
प्रखंड मुख्यालय सहार में ग्रामीण सड़क सहित पूरे गांव में बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय होने लगा है। इसकी शुरुआत अधिकारियों ने सहार थाना के सामने के जलजमाव की समस्या से की है। शनिवार को सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा, सीआई दया शंकर झा और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सहार थाना से बस स्टैंड की ओर के बीच के नाली का निरीक्षण किया।
इस दौरान नाली पर हुए अतिक्रमण को देख सीओ खासे नाराज दिखे और उन्होंने अतिक्रमण करने वालों से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया ताकि नाली की सफाई हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर एक सप्ताह के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के द्वारा गांव के अन्य क्षेत्रों के निरीक्षण के आग्रह पर अधिकारियों ने सहार थाना से सहार बाजार की तरफ नाली का निरीक्षण कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। वहीं, ईदगाह और उर्दू विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते के निरीक्षण पर उन्होंने बीडीओ और कनीय अभियंता के साथ मिलकर एक सप्ताह के अंदर फिर से आने की बात कही।
जनता दरबार में अतिक्रमण से परेशानी का मुद्दा उठा
सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा और सीआई दयाशंकर झा शनिवार को सहार थाना में लगने वाले जनता दरबार में पहुंचे थे। मुखिया बसंत कुमार राम के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अतिक्रमण और जलजमाव की समस्या लेकर उनसे मिलने पहुंचा और समस्या के निदान की अपील करते हुए क्षेत्र निरिक्षण करने को कहा। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में सरपंच चंदन कुमार, पैक्स अध्यक्ष गोविंद कुमार, पूर्व प्रखंड उप प्रमुख वकील साह, प्रखंड राजद महासचिव एजाज अहमद, प्रकाशमणि, नवाब कुरैशी, बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
अतिक्रमण के कारण 20 फीट की सड़क सिकुड़कर रह गई सिर्फ 8 फीट
सहार डाकबंगला से थाना होते हुए सहार बाजार और बस स्टैंड तक की सड़क रिकॉर्ड में 20 से 40 फीट तक चौड़ी है। सड़क और सरकारी जमीन पर जगह-जगह पर कई ग्रामीणों ने सीढ़ी, ओटा, शौचालय की टंकी और बरामदा बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के कारण सड़क सिमटते जा रही है। जिस कारण इसकी चौड़ाई 8 से 20 फीट की बची हुई है।
संकरी सड़क होने के कारण नाला और पीसीसी कराने में परेशानी आ रही है। इसको देखते हुए 6 वर्ष पूर्व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ग्रामीणों की ओर से आवेदन दिया गया था। परंतु समस्या का निदान होने की जगह दिनोंदिन अतिक्रमण बढ़ा और आज भी अवैध निर्माण जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.