लापरवाही:सड़कों पर बालू पसरने से दुर्घटनाओं की आशंका

तरारी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क पर पसरा बालू। - Dainik Bhaskar
सड़क पर पसरा बालू।

स्थानीय तरारी प्रखंड में सड़कों पर कई जगहों पर बालू पसरा रहता है। इससे राहगीराें खासकर बाइक चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। क्षेत्र अंतर्गत बालू के अवैध कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही या पुलिस को देखते ही सड़क पर ही ट्रैक्टर से बालू गिराकर भाग जाते हैं।

जिससे क्षेत्र के बिहटा तरारी, बिहिया नहर पथ, कुरमुरी नहर पथ सहित कई जगहों पर अक्सर सड़कों पर बालू फैला रहता है। जो दुर्घटनाओं का आमंत्रण देता है। ज्ञात हो कि सोन नदी से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जायज-नाजायज बालू वाहनों का परिचालन होता रहता है। अवैध तरीके से बालू ले जाने पुलिस को आने की भनक लगते ही बालू गिराकर भाग जाते हैं। कई दिनों तक वही पर बालू पसरा रह जाता है।

खबरें और भी हैं...