विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण:बीडीओ ने छठ व्रतियों के लिए बनवाया घाट

नावानगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
निरीक्षण करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
निरीक्षण करते अधिकारी।

प्रखंड क्षेत्र के नावानगर परमानपुर, केसठ, बुढैला, भटौली, अतिमि, रूपसागर सहित क्षेत्र के अन्य के विभिन्न छठ घाटों का जायजा बीडीओ मनोज कुमार,नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय और सीओ अजीत कुमार ने लिया।

विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण एवं जायजा लेने के क्रम मे विभिन्न छठ घाटों पर मिले समिति के लोगों से मिल कर छठ घाटों को छठवर्तियो के लायक बनवाया और छठ व्रतियों को पानी मे उतरने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया।

अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान व्रतियों को पानी मे डूबने से बचाने के लिए पानी मे बांस बल्ला लगवा कर बांस बल्ले मे लाल कपडा बांध पानी के खतरे के निशान को चिह्नित कराया है।

ताकी छठ व्रतियों को किसी तरह के हादसे से बचाया जा सके। इस संदर्भ में बीडीओ ने कहा की सभी चिह्नित घाटों पर गोताखोर तैनात रहेंगे। और नियंत्रण कक्ष बनाए जायेंगे जहां अधिकारियों की टीम तैनात रहेंगी। जो आपातकाल मे छठवर्तियो को मदद करेंगे।

खबरें और भी हैं...