परिवार नियोजन कार्यक्रम:मिशन परिवार विकास का सारथी रथ किया गया रवाना

नावानगर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ एमओआइसी व अन्य। - Dainik Bhaskar
हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ एमओआइसी व अन्य।

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर से सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर बीडीओ मनोज कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार प्रबंधक चिंतामणि ,बीसीएम तस्लीम ने रवाना किया।बताते चले की परिवार नियोजन का कार्यक्रम 25 मार्च तक चलाया जायेगा।ज्ञात हो कि जनसंख्या स्थिरिकरण के उद्देश्य से 13 मार्च से 25 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाडा को सफल बनाने हेतु आशा आंगनबाड़ी,जीविका दीदी, विकास मित्र सभी के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक कर परिवार नियोजन स्थाई एवं अस्थाई साधन उपयोग करने की जनकारी दी जाएगी।

परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार के सभी पंचायतों में सारथी रथ के माध्यम से कराया जायेगा।इस दौरान 5 मार्च से 25 मार्च तक दम्पति सम्पर्क पखवाडा का आयोजन किया जायेगा। 5 मार्च से 25 मार्च के बीच मिशन परिवार नियोजन जागरूकता के लिए मेला का आयोजन किया जायेगा। परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान उनको सेवा प्रदान की जाएगी। दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के दौरान आशा,जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका को लाइन लिस्ट तैयार करना है। इच्छुक दाम्पति को सलाह प्रदान करने हेतु परामर्श केंद्र का स्थपना किया जायेगा। वही सभी जगहों पर परिवार नियोजन दिवस को लेकर डिस्प्ले बोर्ड को प्रदर्शित करना है।

परामर्श के बाद जो भी इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवा को उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा। आशा कर्मियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घर घर जाकर पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता ,महिला पुरुष समानता,स्वस्थ जीवन हेतु साफ सफाई एवं स्वच्छता का महत्व,सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार जीवन का महत्व,सही उम्र में शादी,इत्यादि विषयों पर जागरूकता का कार्य किया जायेगा। इस दौरान डॉ ज्योति प्रकाश, बीएमसी यूनिसेफ मनोज कुमार सिंह,प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण सहायक रवि भूषण द्विवेदी,जीएनएम सतीश कुमार,उपेंद्र पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय,कृष कुमार, वीरेंद्र गिरी, प्रवीण मिश्रा,घनश्याम प्रसाद, प्रयाग नंदन,धीरज कुमार आदि थे।

खबरें और भी हैं...