बक्सर जिला में आज BPSC की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होगी। जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बक्सर मुख्यालय में 19 और डुमरांव अनुमण्डल में सात केंद्र शामिल हैं।जहां कुल मिलाकर 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। DM के निर्देश पर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति कीगई है।
DM व SP ने दिया सख्त निर्देश
परीक्षा को ले शनिवार को DM अमन समीर ,SP नीरज कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा का संचालन होगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आवश्यकता अनुसार जोनल-सह-समन्वय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडल में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी।
बक्सर में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
इंदिरा उच्च विद्यालय जेल रोड बक्सर, एमपी कॉलेज चरित्रवन, के एन एस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी रोड, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट, बीबी उच्च विद्यालय बंगाली टोला ,केके मंडल महिला कॉलेज नई बाजार, एलबीटी कॉलेज चीनी मिल ,पीसी कॉलेज इटाढ़ी रोड, डीएवी स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज ,सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली ,जननायक करपुरी ठाकुर लॉ कॉलेज शिवपुरी, एस टी मैरि उच्च विद्यालय नई बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय नई बाजार ,बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली ,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर ,नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर ,फाउंडेशन स्कूल इटाढी रोड, राज प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरांव, सुमित्र महिला कॉलेज डुमरांव ,डीके कॉलेज डुमरांव, महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव ,डीएवी पब्लिक स्कूल बीएमपी केंपस विद्यालय डुमरांव ,एसटी जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर आदि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.