• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Buxar
  • Case Of Rape Of Daughters In Buxar: Villagers Have No Information About The Tantrik Who Raped Both The Daughters Of Accused

बक्सर में बेटियों से रेप का मामला:जिस तांत्रिक के कहने पर दोनों बेटियों से किया दुष्कर्म, उसके बारे में ग्रामीणों को नहीं है जनकारी

बक्सर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बक्सर में पिता ने बेटे की चाहत में अपनी ही दो बेटियों से रेप करता रहा। इस मामले में भास्कर की टीम राजपुर पहुंच जब तांत्रिक के बारे में पड़ताल करने का प्रयास किया। तांत्रिक के घर पहुंचने पर वहां ताला लटका हुआ था। आरोपी युवक(तांत्रिक) का घर और किशोरियों के माता पिता के घर की दूरी महज कुछ कदमों पर है। लेकिन जब आसपास के ग्रामीणों से इस सम्बंध में बातचीत की गई तो मामला कुछ और ही सामने आया है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है ।इसमें एक पांचवे व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चियां पढ़ाई के साथ Awpl नेटवर्किंग कम्पनी में काम करती थीं।

शनिवार की सुबह भास्कर की टीम ग्रामीणों से बात चीत करने के दैरान ग्रामीणों ने कहा कि युवक तांत्रिक है यह कल खबर पढ़ने पर पता चला। पहले कभी उसको तंत्र मंत्र करते नहीं देखा गया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना यह भी है कि उस युवक का आरोपी पिता के घर काफी आना-जाना था। माता पिता से मिलना जुलना होता रहता है। बताया गया कि युवक की उम्र 26-27 वर्ष होगा। पहले पंजाब की तरफ कम्पनी में काम करता था। 10 साल पहले राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में उसकी शादी बहुत ही धूम धाम से की गई। शादी के बाद एक लड़का भी पैदा किया। लेकिन पत्नी के साथ अनबन रहने के कारण पत्नी ज्यादातर अपने मायके रहती है।

वही मिली जनकारी के अनुसार बच्चियां घर से भागकर बक्सर निवासी एक व्यक्ति के पास पहुचीं थी। जिसकी मदद से दोनों नाबालिग बहनों के द्वारा महिला थाना में आवेदन दिया गया है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन, इसके साथ ही कानून को अपने हाथ में लेने के आरोप में नाबालिक बच्चियों का मदद करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में SP नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों नाबालिग बच्चियों को त्वरित न्याय मिले इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बेटे की चाहत में बेटियों से रेप करता था पिता:तांत्रिक के कहने पर दोनों बेटियों से दुष्कर्म, मां और मौसी भी देती थीं साथ

खबरें और भी हैं...