मार्च माह में तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीं गर्मी की इस बार जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जिले में शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जल स्तर तेजी से खिसक रहा है। जानकार सूत्रों की माने तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र जहां घनी आबादी है वहां 2 फिट तक जल स्तर खिसक जाने की संभावना जताई जा रही है।
जल स्तर खिसक जाने के कारण गेहुं की सिंचाई के लिए किसानों द्वारा चलाए जा रहे डीजल पंप व लोगों द्वारा पानी पीने के लिए उपयोग में लाए जा रहे चापाकल बहुत कम पानी उगल रहा है। कई चापाकल सूखने के कागार पर है। मोटर ने पानी उगलना बंद कर दिया है। जबकि ऐसे मई माह में होता था। ऐसे में किसानों व आम लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। लोगों का कहना है कि गर्मी के शुरुआती दौर में हीं यह स्थिति है तो पीक ऑवर में और भयावह हो जाएगी।
चापाकल खराब होने पर इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना बक्सर जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 06183-295053 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शिकायत दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ हीं मरम्मति से संबंधित शिकायत प्रभारी कनीय अभियंता के मोबाइल नम्बर पर भी दर्ज कराया जा सकता है।
चापाकल दे रहा कम पानी
जल स्तर खिसक जाने के कारण चापाकल भी कम पानी उगल रहा है। ककरियां गांव के ग्रामीण सोनालाल चौधरी व किसन कुमार, चिरैयांटाड़ के ग्रामीण संतोष कुमार व अभय कुमार ने बताया कि काफी देर तक चापाकल चलाने के बाद एक बाल्टी पानी भर रहा है। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में चापाकल बहुत टाईट चल रहा है। धनसोई बाजार में अधिकांश चापाकल बंद हो चले हैं। वर्ष 2022 में मई व जून माह में जल स्तर खिसका था, लेकिन इस साल मार्च में ही जल स्तर खिसकने लगा है। यही कारण है कि चापाकल पानी कम उगल रहा है।
हर प्रखंड के लिए अलग अलग नंबर
मोजाहिदूल इस्लाम (बक्सर)- 8544429044 राजकेश्वर राम(इटाढ़ी)- 8544429038 राजकेश्वर राम(चौसा)- 8544429038 सुरेन्द्र कुमार (राजपुर)- 8544428951 रवि कुमार (डुमरांव)- 8544429055 सुग्रीव कुमार (चौगाई)- 8544428776 सुग्रीव कुमार (नावानगर)- 8544428776 सुग्रीव कुमार (केसठ)- 8544428776 मिथिलेश राम (ब्रहम्पुर)- 8544429043 मिथिलेश राम (चक्की)- 8544429043 अरूण कुमार (सिमरी)- 8544429016
चापाकल मरम्मती दल का हुआ गठन
दूसरी ओर सभी प्रखण्डों में पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु चलन्त मरम्मत दलों द्वारा सभी सरकारी चापाकलों को मरम्मत हेतु सभी प्रखण्डों के लिए प्रखण्ड वार 11 अदद चलंत चापाकल मरम्मति दलों का गठन किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.