‘हर एक का सोना के बनवाई, ओह में कंधा स्वयं लगाई। धरती शुद्ध कराई यज्ञ की तैयारी में राजा जी। कैसे प्रजा रहीहे सूखकारी से बिचारी राजा जी’ उक्त भजन जानकी नवमी पखवाड़ा के तहत विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में पांडेपट्टी स्थित ठाकुरबाड़ी पर धूमधाम से जानकी नवमी मनाया गया। इसमें नगर के नर नारी भाग लिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक ने जानकी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जानकी जी का जन्म धरती माता के गोद हुआ था।
जानकी जैसा माताएं बहने वीर पुत्र जन्म दे। माता जानकी के पुत्र लव एवं कुछ साधारण पुत्र नहीं थे जंगल में रहकर भी अपने वीरता का प्रदर्शन किए। माता जानकी भी राम को अकेले जंगल में जाने नहीं दी बल्कि स्वयं उनके साथ गई। रावण के शस्त्र बल के सामने तृण (घास) से भी लड़ने की साहस रखती थी।
सत्संग प्रमुख के भजन में प्रत्येक नर नारी झूम उठे। इस अवसर पर विहिप के मंत्री संजय राय, रामदास बाबा, राघव दास विशंभर दास संतोष ओझा भरत यादव डिंपी राय मंजू राय, जगन्नाथ पांडे, मंगल पांडे, उमाशंकर प्रकाश पांडे आदि ने भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.