बक्सर में खेत में पड़े थैले के अंदर से एक नवजात बच्चा मिला है। थैले में वो कपड़ों के नीचे दबा हुआ था। आसपास के लोग जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्हें बच्चे के सोने और थैले से हरकतें होती दिखी। जैसी ही वो पास गए और उसे खोला तो उनके होश उड़ गए। थैले में एक नवजात था।
मामला सुखापुर गांव का है। आसपास के लोगों ने बताया कि यह किसी बिन ब्याही मां की करतूत हो सकती है। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि सूचना मिली है। जांच करवा रहे हैं। वहीं, बच्चे को खेत से उठाकर ले जाने वाली महिला के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
दरअसल, सुबह जब लोगों ने थैले में हरकत देखी तो उन्हें पहले लगा किसी जानवर के बच्चे को बंद कर यहां फेंक दिया गया है। पर जैसे ही नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी लोग भागकर थैले के पास पहुंचे और उसे खाेला। किसी ने एक दिन के नवजात को थैले में रख खेत में फेंक दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.