नगर परिषद में नई सरकार बनने के बाद भी व्यवस्था में कुछ खास सुधार नहीं दिख रहा है। जहां वार्ड की जनता समस्याओं से जूझ रही है वहीं वार्ड आयुक्त सिस्टम को दोष दे रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में समस्याओं का अंबार है। नल जल का सप्लाई शुरू होते ही सड़क पर पानी चढ़ जाता है। लोगों को रोजाना जलजमाव की समस्या से परेशानी होती है। बता दें कि नगर परिषद का क्षेत्र विस्तार के बाद वार्डों का भी दायरा बढ़ा है। पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने बताया कि पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग से इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग तक का एरिया इस वार्ड में आता है।
रेलवे लाइन के दोनों तरफ का क्षेत्र इस वार्ड में आता है। वार्ड का विस्तार तो हो गया पर संसाधन पुराना ही मिल रहा है। जब वार्ड छोटा था तब चार सफाई कर्मी मिलते थे। उस समय सफाई कराने में काफी परेशानी होती थी। वार्ड का क्षेत्र विस्तार होने के बाद भी चार ही सफाई कर्मी दिया जा रहा है। ऐसे में वार्ड की सफाई कराना असंभव हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में कुल वोटरों की संख्या 3100 है। वहीं कुल आबादी 9 हजार से अधिक है। बड़ी आबादी वाले वार्ड पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गड्ढ़े में तब्दील हो गई है मुसाफिरगंज की सड़कें
नल जल योजना के तहत किये गये कार्य के बाद मुसाफिर गंज की सड़कें चलने लायक नहीं रह गई हैं। सप्लाई का पाइप डालने के समय सड़कों को खोदा गया था। इससे सड़कें उबड़-खाबड़ हो गयी थी। जब उसे बराबर करने की बारी आई तो जैसे-तैसे भरकर छोड़ दिया गया। बालू की जगह डस्ट और सिमेंट से उसे चिकना दिया गया, जो कुछ माह भी नहीं चल पाया। नतीजा सड़कों की हालत पहले जैसी हो गई है। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि रात में कौन कहे दिन में भी चूक होने पर ठोकर लगकर गिरना तय है। आए दिन लोग गिरकर जख्मी भी हो जा रहे हैं। जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था, बरसात में होगा बुरा हाल पार्षद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने कहा कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है।
वार्ड के नालियों को मुख्य नाला से नहीं जोड़ा गया है। इस वार्ड का पानी बाजार समिति रोड से होते हुए धोबी घाट नहर में गिरता है। दूरी अधिक होने के चलते पानी का फ्लो कम है, जिससे नाला ओवर हो जाता है और सड़क पर पानी बहने लगता है। उन्होंने कहा कि होली के पहले से ही फॉगिंग के लिए नगर परिषद में कहा जा रहा है, लेकिन कान पर जू नहीं रेंग रहा। जलजमाव और गंदगी के मारे मच्छरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। फॉगिंग नहीं कराये जाने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जो स्थिति वार्ड की है उससे मच्छरजनित रोग फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर योजना दी गई है : वार्ड संख्या 13 की पार्षद आशा तिवारी ने कहा कि बोर्ड की पहली बैठक में ही वार्ड का क्षेत्र बड़ा होने का हवाला देते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात सदन में कही गई थी, लेकिन इस पर आज तक पहल नहीं हुई। इस वार्ड में सड़क, नाली निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था करना अतिआवश्यक है।
जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो बरसात के दिनों में मुसाफिरगंज का इलाका पानी में डूब जाएगा। उन्होंने कहा सफाई कर्मी बढ़ाने की बात पर एक ही जवाब मिलता है कि सर्वे कराने के बाद उचित व्यवस्था की जाएगी। सड़क निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर योजना दी गई है। अगली बैठक में दिये गये प्रस्ताव पर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.