बक्सर जिले के डुमरी गांव में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। साथ में महिला पुलिस बल के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर मंगलवार की दोपहर जेल भेज दिया गया।
इस घटना में पुलिस द्वारा 15 महिला पुरुष पर सरकारी काम मे बाधा डालने के साथ महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने,और जान मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा है।हालांकि इस घटना में कोई पुलिस वाला घायल नहीं है।
मिली जनकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी गोपाल कुंवर,मोहन कुंवर,और पवन कुंवर ST/SC मामले में थाना कांड संख्या 215/21के आभ्युक्त थे। जिनकी गिरफ्तरी के लिए डुमरी में सिमरी थाना की पुलिस दल बल के साथ छापेमारी के लिए पहुंची हुई थी।पुलिस जब गोपाल कुंवर को गिरफ्तार करना चाहा तो परिजनों द्वारा विरोध किया जाने लगा।ईंट पत्थर चलाये जाने लगा। इसमें पुलिस वाले तो बार बार बच गए। लेकिन इनकी एक वाहन का पीछे का सीसा टूट गया।जहां से पुलिस वापस लौट भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुंच 8 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसमें 15 लोगों पर सरकारी काम मे बाधा और महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा कानूनी करवाई करने की मांग की गई है।
सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर द्वारा बताया गया कि महिला पुरुष मिलाकर कुल 15 लोगों पर आरोप है। इसमें श्याम नारायण कुंवर, हरिशंकर कुंवर, गीता देवी, ममता देवी , राम नरायण कुंवर, तारा देवी ,पुजा देवी ,मनोज कुंवर, संतुल कुमार, मंतुल कुमार , अशोक कुँवर, संतोष कुंवर,और शंकर कुंवर हैं। सभी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुॅचाने महिला सिपाही के साथ छेडछाड करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने, जान मारने के नीयत से पुलिस बल पर हमला करने के आरोप है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.