बक्सर जिले के चौसा में UP-बिहार की सीमा पर मौजूद उत्पाद विभाग द्वारा शराब से भरी कार को जप्त कर लिया गया।युवक द्वारा शराब को कार के डैशबोर्ड में छुपा कर रखा गया था।पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर ही वाहन से शराब ढूढने में सफल हो पाई है।साथ ही तस्कर को भी धर दबोचा गया।उत्पाद विभाग को उसके साथ एक और तस्कर की होने की सूचना मिली थी।लेकिन वह फरार होने में सफल रहा।बताया गया की गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।तस्कर ने अपना नाम पता बताते हुए साथ मे रहने वाले।तस्कर के बारे में भी जानकारी दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद पुलिस रोजना की तरह शुक्रवार को भी यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाली छोटी बड़ी वहनों की बारीकी से जांच कर रहे थे।तभी गुप्त सूचना मिली कि यूपी से एक वाहन बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा जिसमे शराब है।जब उत्पाद विभाग के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर तेजी से बिहार की तरफ भागने लगा उसी क्रम में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया।काफी देर तक वाहन की जांच की गई परंतु कुछ भी बरामद नही हुआ।पुलिस ने दुबारा गहनता से जब वाहन की जांच की और तस्कर से थोड़ी कड़ाई से पूछा गया तो वाहन में डैशबोर्ड के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई थी।जिसे देख पुलिस की आंखे खुल रह गई।जहां एसी और स्क्रीन रहता है ।उसके अंदर 4 कार्टन यानी 192 पीस शराब छुपाया गया था।
उत्पाद अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया तस्कर बक्सर के खलासी मोहल्ले का है।जिसने अपना नाम राजा कुमार बताया है।इसका एक और साथी आगे आगे बाइक से था जो फरार हो गया है।लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है।बहुत जल्द गिरफ्त में होगा।बताया गया कि उत्पाद पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर लगातार प्रयासरत है।युवक को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.