• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Buxar
  • There Are Still 26216 Pensioners In Buxar Whose Verification Is Pending, The Time Given Till June 20

नहीं जागे तो बंद होगी पेंशन:अभी भी बक्सर में 26216 पेंशनर ऐसे हैं जिनका बचा है सत्यापन, 20 जून तक दिया गया समय

बक्सरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अभी भी बक्सर में 26216 पेंशनर ऐसे हैं जिनका बचा है सत्यापन - Dainik Bhaskar
अभी भी बक्सर में 26216 पेंशनर ऐसे हैं जिनका बचा है सत्यापन

DM बक्सर बक्सर के आदेशानुसार 1 जून 2022 से लगातार भौतिक सत्यापन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है। जो की 20 जून तक चलेगी, तथापि अभी भी 26216 पेंशनर ऐसे हैं जिनका भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है। भौतिक सत्यापन का कार्य संबंधित क्षेत्र के विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से कराया जा रहा है। यह कार्य नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी पंचायतों में एक साथ किया जा रहा है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी जिले के ब्रहमपुर प्रखंड में 3523, बक्सर में 4247, चक्की में 94, चौसा में 1424, चौगाई में 957, डुमराव में 3343,इटाढ़ी में 1408, केसठ में 584, नवानगर में 2623, राजपुर में 2774, और सिमरी में 4392 पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है।

बताया गया कि भौतिक सत्यापन के लिए पंचायत स्तर तक मॉनिटरिंग की जा रही है। BDO अपने प्रखंडों में इसकी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विकास मित्रों के पास जीवन प्रमाणीकरण से छूटे हुए पेंशन धारियों की सूची उपलब्ध है जिससे पेंशन धारी अपनी स्थिति जांच सकते हैं। भौतिक सत्यापन के लिए पेंशन धारियों को विकास मित्र के समक्ष एक पासपोर्ट साइज का फोटो, अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक मूल में लेकर उपलब्ध होना होगा।साथ विभाग द्वारा जनकारी दी गई है कि अगर कोई भी पेंशनर http://elabharthi.bih.nic के पेज पर जा कर रिपोर्ट अंतर्गत पेंडिंग जीवन प्रमाण लिस्ट देख सकते है।

पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ,बक्सर द्वारा बताया गया कि यदि भौतिक सत्यापन में भी पेंशनर उपलब्ध नहीं होते हैं उस स्थिति में फरवरी 2022 से उनका पेंशन बंद ही रखा जाएगा एवं इनका पेंशन हमेशा के लिए बंद करने के निर्णयन हेतु समाज कल्याण विभाग स्वतंत्र होगा। साथ ही जीवन प्रमाणीकरण से छूटे हुए सभी सामाजिक सुरक्षा के पेंशन धारियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों से भौतिक सत्यापन के कार्य में सहयोग के लिए अपील भी की गई हैं।