190 बोतल विदेशी शराब बरामद:नेपाली और विदेशी शराब के साथ तस्कर धराया

बेनीपुर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर नवटोलिया गांव में छापेमारी कर 57 लीटर नेपाली सोफिया शराब और बंगाल नंबर की एक कार के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एएलटीएफ के सहायक अवर निरीक्षक क्षितिज रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की अहले सुबह हरसिंहपुर गांव में छापेमारी की गई।

जहां डब्ल्यूबी नंबर की कार से 190 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। लेकिन कार चालक एवं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। जबकि शराब कारोबारी के पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि ललिता देवी के पति अमरजीत सहनी बहुत पुराने अवैध शराब कारोबारी हैं।

खबरें और भी हैं...