अंचल क्षेत्र की बिषहरिया पंचायत अन्तर्गत खेसराहा गांव में सोमवार की देर रात अगलगी की एक घटना में छह से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दस लाख से अधिक की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई। अगलगी की इस घटना में एक गाय एवं छह बकरी जलकर मर गई। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के जनार्दन मुखिया के घर में रात करीब 12.30 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने सूरज मुखिया के तीन घर, श्रवण मुखिया, दशरथ मुखिया, अमरजीत शर्मा के दो घराें को अपने चपेट में ले लिया।
धू धू कर सभी घर जलने लगे। घटना के बाद पीड़ित परिवारों के बीच चीख पुकार मच गई।आधी रात को गहरी नींद में सोए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के चीख पुकार सुनकर जागे और आग की लपटें देख कर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणाें को आग बुझाने में सफलता मिली। लेकिन तब तक सभी घर एवं उसमें रखे अनाज,नगद राशि, कपड़े, जमीन के साथ साथ कई महत्वपूर्ण कागजात जल गए। इस घटना में अमरजीत शर्मा की छह बकरी तथा जनार्दन मुखिया के एक गाय जलकर मर गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.