बाणेश्वरी न्यास समिति की बैठक:वाणेश्वरी महोत्सव का आयोजन 30 व 31 मार्च को

मनीगाछी6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड क्षेत्र की भंडारिसम पंचायत स्थित बाणेश्वरी भगवती स्थान में बाणेश्वरी महोत्सव का आयोजन आगामी 30 एवं 31 मार्च को होगा। सरकार की ओर से आयोजित होने वाले इस महोत्सव के सफलता पूर्वक समापन के लिए बाणेश्वरी न्यास समिति की बैठक आगामी 21 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रखंड कार्यालय सभागार मनीगाछी में आयोजित की गई है।

वाणेश्वरी न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने सीओ मनीगाछी, थानाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि आमंत्रित किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...