कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम के आदेशानुसार डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 11 अवयवों पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। अतिक्रमित तालाब, पोखर को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया।
सार्वजनिक आहर की समीक्षा में पाया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा द्वारा 296 सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार करवाया गया। वहीं, 122 आहर एवं 139 पईन का जीर्णोद्धार किया गया है। वहीं, 580 कुंआ का जीर्णोद्धार कराया गया, 398 कुंआ के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है तथा 239 चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण करवाया जा चुका है।
छोटी-छोटी नदियों, नालों में मनरेगा के माध्यम से 23 चेक डैम एवं लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से एक चेक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा के तहत 621 खेत, पोखर का सृजन करवाया गया है। छत वर्षा जल संचयन की 345 संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। समीक्षा में सघन वृक्षारोपण, टपकन सिंचाई, जैविक खेती, वैकल्पिक फसल तकनीकी का उपयोग एवं सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन की समीक्षा की गई। 5 अप्रैल को कृषि विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन करवाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.