कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन यह अच्छी बात है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे है। 24 घंटे में फिर 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में 3451 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच में में 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इसमें दोनों डीएमसीएच की महिला नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। जिसमें से एक की डयूटी आइसोलेशन वार्ड व एक की डयूटी सर्जरी सीओटी में लगी हुई थी। वहीं रैपिड एंटीजन किट से जांच में ग्रामीण क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। पिछले एक सप्ताह में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 38 है। सभी होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। इधर, डीएमसीएच के मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद का कहना है कि एक माह के दौरान 63 कोरोना संदिग्ध मरीजों का आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया, जिसमें अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
नगर निगम टीका केंद्र में 45 लोगों ने ली वैक्सीन
नगर निगम कार्यालय के टीका केंद्र में रविवार काे 45 लोगों ने दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन ली थी। इस दौरान डाटा ऑपरेटर मेहराज, जेबा परवीन, एनएम सरोज कुमारी मौजूद थे। एमसीएच टीका केंद्र पर 31 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली। जहां टीकाकरण कार्य में एएनएम साधना कुमारी, डाटा ऑपरेटर बबलू दास उपस्थित थे। जबकि आयुर्वेद कॉलेज परिसर में स्थित टीका केंद्र पर 13 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस दौरान एएनएम सुचित्रा व डाटा ऑपरेटर रौशनी आरा कोरोना वैक्सीन से जुड़े कार्य कर रही थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.