सरकार ने दरभंगा एम्स के कार्यपालक निदेशक की नियुक्ति कर दी है। इस संस्था के पहले निदेशक प्रो. माधवानंद कार को बनाया गया है। इनके नियुक्ति को लेकर सरकार ने 23 जून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रो. माधवानंद फिलहाल भुवनेश्वर एम्स में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के हेड के रूप में पदस्थापित है। उम्मीद की जा रही है कि उनके आने से दरभंगा में एम्स निर्माण की को लेकर कवायद तेज हो जाएगी। एम्स के 200 में से 75 एकड़ भूमि पर मिट्टीकरण कार्य किया जा रहा है। यह भू-भाग डीएमसीएच के खेल मैदान से लेकर भटवा पोखर रेलवे लाइन के उस पार तक है। बताया जाता है कि इसी जगह एम्स की मुख्य बिल्डिंग बनेगी। वैसे पूरी जगह खाली नहीं होने के चलते मिट्टीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। अब दरभंगा एम्स के कार्यपालक निदेशक आने से एम्स निर्माण में तेजी आएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.