दरभंगा में मंगलवार को सदर एसडीपीओ कार्यालय में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर 9 कांडों में फरार चल रहे एक साइबर अपराधी के दबोचे जाने का खुलासा किया है। डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र टिंकू सिंह उर्फ पंकज सिंह है। दरभंगा व समस्तीपुर के विभिन्न थानों में अंकित अलग-अलग मामलों में उसकी संलिप्तता रही है। हाल ही में उसने 3 फरवरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से पैसा निकालने गए जितेंद्र कुमार झा को मदद करने का झांसा देकर उसका एटीएम बदल लिया।
इसके बाद साइबर अपराधी के द्वारा दोनार स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से ₹40000 की निकासी कर ली। साइबर अपराधी ने उसी एटीएम से मिर्जापुर स्थित प्रशांत मोबाइल दुकान से ₹60000 में दो मोबाइल फोन भी खरीद लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइबर अपराधी की पहचान की जा सकी। नगर थानाध्यक्ष एच एन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम ने साइबर अपराधी को दबोचा है। साइबर अपराधी ने सभी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद किए हैं। अब उसे जेल भेजा जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.