बैठक:पुरानी पेंशन योजना के लिए आंदोलन का निर्णय

दरभंगा11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा डीएमसीएच की बैठक मोहम्मद खालिद, श्याम कुमार पासवान, मधुराम के संयुक्त अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम बैठक में डीएमसीएच के संतोष कुमार और गुड्डू पासवान को 45 वें राज्य सम्मेलन में राज्य संयुक्त मंत्री बने पर बैठक में राज्य संघ को साधुवाद दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए इस बैठक में 16 मार्च को पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए पूरे राज्य में एक धारदार आंदोलन करने की बात कही गई। जिसमें डीएमसीएच इकाई से भी अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं...