भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की कमतौल स्टेशन रोड स्थित शाखा के प्रबंधक बिरजू ठाकुर ने बैंक कर्मी सह फील्ड असिस्टेंट सिंटू कुमार के विरुद्ध 42 ग्राहकाें के 8,24,958 रुपए का कलेक्शन एवं लोन क्लोज की राशि कमतौल शाखा में जमा नहीं कर गबन कर लिए जाने की एफआईआर कमतौल थाना में दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि कर्मी सिंटू ने 1 फरवरी 2016 में कंपनी में ज्वाइन कर बीते तीन वर्ष पूर्व फील्ड असिस्टेंट पद पर कमतौल शाखा में योगदान दिया था। दलसिंहसराय केंद्र पर मीटिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि उसने बीते 1 नवंबर 2021 से 9 मार्च 2022 तक 42 ग्राहकों से कलेक्शन व लोन क्लोज की राशि वसूल करीब 8,24,958 रुपए कर गबन कर लिया है। यह उजागर हाेने पर सिंटू दलसिंहसराय सेंटर मीटिंग से ही फरार हो गया। 14 मार्च 2022 को बैंक के मोतिहारी रीजनल कार्यालय ने अपने किए आडिट में भी बैंक कर्मी सिंटू को 824958 रुपए गबन कर लिए जाने का दोषी पाया एवं एफआईआर दर्ज कराने का आदेश कमतौल शाखा प्रबंधक ठाकुर को दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.