अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई की बैठक मिश्रटाेला स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से आगामी कार्ययोजना अंतर्गत ग्रीष्मकालीन सर्जना निखार शिविर के पुनः आयोजन की रुपरेखा तय की गई एवं सांगठनिक दायित्वों के लिए विभिन्न दायित्वों की घोषणा हुई। प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने कहा कि वर्ष 2006 से गर्मियों की छुट्टी में अभाविप की अाेर से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सर्जना निखार शिविर का आयाेजन हाेते आ रहा है। इसके लिए पुनःइस बार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई तक निर्धारित किया गया है। इंटरमीडिएट एवं उससे ऊपर अध्ययनरत छात्राएं प्रतिदिन एमआरएम महाविद्यालय में आकर अपना पंजीयन करवा सकती हैं। साथ ही इसके लिए सभी महाविद्यालयों में कैंप लगाकर भी पंजीयन करवाया जाएगा। जिला संयोजक हरिओम झा ने सांगठनिक विस्तार करते हुए नए सत्र के लिए विभिन्न आयामों के जिला संयोजक के रूप में सोशल मीडिया संयोजक के लिए अनीश श्रीवास्तव, जिला खेल गतिविधि के संयोजक आर्यन सिंह, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक सुमन कुमार सिंह एवं एसएफडी के लिए राघव आचार्या एवं एसएफएस के लिए नीतीश मिश्रा के नामाें की घोषणा की। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित सिंह, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, नीतीश मिश्रा, वागीश झा, अनिल कुमार, शुभम चौधरी, अनीश श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छात्र हित में तत्पर रहती है विद्यार्थी परिषद
विभाग संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि चाहे बात शैक्षणिक गतिविधियों की हो या फिर सामाजिक गतिविधियों की विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित में तत्पर रहती है। गर्मी की लंबी छुट्टियों में जिस तरह छात्राएं सर्जना निखार शिविर में भाग लेकर नए नए हुनर सीखकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल कर रही है यह निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। साथ ही उन्होंने सभी अध्ययनरत छात्रा बहनों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.