जिला परिषद की बैठ:खेग्रामस जिला परिषद की बैठक आयोजित हुई

दरभंगा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सहनी के अध्यक्षता में खेग्रामस जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खेग्रामस महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा, माले जिला सचिव बैधनाथ यादव, वरिष्ट नेता आर के सहनी भी शामिल थे।

विधान सभा घेराव व खेग्रामस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा कर सफल करने पर जोर दिया गया। प्रखंड परिषद, पंचायत परिषद का गठन कर 28 मार्च को वास आवास को संवैधानिक अधिकार बनाने, पुराने बिजली बिल माफ करने, नए वर्ष से बिजली बिल हाफ करने, खाद सुरक्षा कानून के तहत राशन में गेहूं कटौती के खिलाफ, मनरेगा में 200दिन काम 600 रुपए दैनिक मजदूरी देने की गारंटी करने आदि मांग रखी।

खबरें और भी हैं...